पलामू (PALAMU) : पुलिस विभाग आमतौर पर देर से पहुंचने के कारण आक्रोश और मजाक का विषय बनता रहता है. लेकिन पलामू के बरांव में यदि पुलिस शुक्रवार की शाम थोड़ी भी देर से पहुंचती तो मॉब लिचिंग के लिए झारखंड का नाम एक बार फिर बदनाम हो जाता. यहां भाग रहे लूटेरे को पकड़ कर जिस तरह से आम लोगों की भीड़ ने लाठी, डंडे, लोहे की छड़ से मारा, उनकी मौके पर ही मौत तय थी. 

क्या है मामला

ग्रामीणों के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक सकेन्द्र विश्वकर्मा बैंक से करीब दो लाख रुपए लेकर लौट रहे थे. बरांव में केन्द्र के सामने लुटेरों ने उन्हें मोटरसाइकिल सहित गिरा दिया गया और रुपए से भरा बैग लूटकर भागने लगे. केन्द्र संचालक द्वारा मदद की अपील करने पर ग्रामीणों द्वारा लुटेरों का पीछा किया गया और एक एक करके सभी को पकड़ लिया गया. लुटेरों को पकड़ने के बाद उनकी जमकर पिटायी की गयी.  इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. ग्रामीण लुटेरों के हाथ बांधकर उनकी लाठी डंडे से पिटायी कर रहे हैं. ग्रामीण की पिटायी से तीनों लुटेरे अधमरा हो गए थे. उनकी उम्र 18 से 20 वर्ष के आस पास लगती है. पकड़ में आने के बाद ग्रामीण उनके हाथ बांध दिए थे. अलग अलग जगहों पर बैठा कर और खड़ा कर उनकी पिटायी की जा रही थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें ग्रामीणों से बचाते हुए गिरफ्तार कर लिया. इससे उनकी जान बची.