चाईबासा (CHAIBASA) : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मंझारी शाखा द्वारा रोलाडीह पंचायत में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर यूनियन बैंक केंद्रीय कार्यालय मुंबई से आए समीर धोराड़ ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की. समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाने में इसकी अहमियत बतायी.
रांची कार्यालय के मुख्य प्रबन्धक गोविंद चन्द्र प्रधान ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज बुलंद करते हुए प्रति क्षण सतर्कता बरतनी है. अपने परिवेश को भ्रष्टाचार से मुक्त रखने में अपना योगदान देना है.
उक्त अवसर पर यूनियन बैंक केंद्रीय कार्यालय मुंबई से पधारे श्री समीर धोराड़ ने यूनियन बैंक द्वारा शुरू किए गए “सतर्कता जागरूकता सप्ताह ” कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा करते हुये समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाने हेतु सतर्कता आयोग तथा भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे सतर्कता जागरूकता अभियान पर विस्तार से चर्चा की तथा उपस्थित ग्राहकों तथा ग्रामीणों को अपने जीवन में सतर्कता बरतने की जरूरत पर बल दिया । सतर्कता जागरूकता बढ़ाने हेतु उपस्थित सभी लोगों को आगे आने को कहा तथा सदस्यों को अपने जीवन में नैतिकता का पालन करने तथा आस- पास के परिवेश में भ्रष्टाचार फैलाने वाले के विरुद्ध सतर्क रहने एवं उसके खिलाफ पीआईडीपीआई के अंतर्गत शिकायत करने के लिए प्रेरित किया ।
श्री गोविंद चन्द्र प्रधान , मुख्य प्रबन्धक क्षेत्रीय कार्यालय राँची ने कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में नैतिकता को कायम रखते हुये भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी आवाज को बुलंद करते हुये प्रति क्षण सतर्कता वरतनी है एवं अपने परिवेश को भ्रष्टाचार से मुक्त रखने हेतु अपना योगदान देना है ।
श्री मनीष कुमार, मुख्य प्रबन्धक , अंचलीय सतर्कता कक्ष राँची ने उपस्थितलोगों को सतर्कता जागरूकता सतर्कता गतिविधियों की जानकारी देते हुये कहा कि आज भ्रष्टाचार हर जगह फैल चुकी है चुकी है अतः इससे लड़ने हेतु सभी वर्ग के सदस्यों को इसके प्रति सतर्क रहना होगा तथा आस- पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करना होगा । हम सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम कर जन मानस के बीच भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करें ।
अंत में शाखा प्रबन्धक मोजेश कुमार महतो ने लोगों को जागरूक और सतर्क रहते हुए बैंकिंग फ्रॉड से बचने के बारे में आम जन को जागरूक किया. इस अवसर पर मुखिया रोलाडीह पंचायत तथा एएसआई मंझारी थाना भी उपस्थित रहे तथा अपने अनुभव से आम लोगों को लाभान्वित किया.
Recent Comments