रांची (RANCHI) बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को देश में पांचवा स्थान मिला है. भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण ने वर्ष 2021-22 के दौरान पांच बिंदुओं पर 60 हवाई अड्डों के सर्वेक्षण के आधार पर यह निर्णय दिया है. आपको बता दें कि देश भर में जहां बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को पांचवा स्थान मिला है, वहीं पूर्वी भारत में यह अव्वल स्थान पर है.

सर्वेक्षण में बडोदरा ने पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं उदयपुर को दूसरा और इंदौर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. अगरतल्ला चौथे स्थान पर रहा. रांची ने पांचवे स्थान पर आने में सफलता पाई. 

गौरतलब है कि पिछले वर्ष जहां रांची को इस सर्वेक्षण में 4.72 अंक मिल थे, वहीं इस वर्ष 4.84 अंक मिले. पहले स्थान पर आने वाले बडोदरा को 4.99 प्रतिशत अंक मिले हैं. कार्यपालक निदेशक ऑपरेशन बीए चौरे ने इस बाबत सूचना देते हुए कहा कि अगर बिरसामुंडा एयरपोर्ट में थोड़ा बहुत सुधार हो जाए तो बेशक यह देश में पहले स्थान पर आने का माद्दा रखता है.