पलामू (PALAMU ) प्रमंडल के नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड (लेस्लीगंज) की महिलाएं आत्मनिर्भर भारत एवं महिला सशक्तिकरण की नजीर पेश कर रहीं हैं. इनका यह प्रयास जहां अपने घर को खुशनुमा बना रहा, वहीं दूयरों के घरों में भी महक बिखेर रहा. दरअसल यहां की कुछ महिलाओं के समूह ने अगरबत्ती बना कर उनकी पैकेजिंग और मार्केट में उन्हें पहुंचाने की कमान संभाली है. इससे जहां आर्थिक तौर पर वे आत्मनिर्भर हो रही हैं, वहीं इनके आत्मविश्वास में भी इजाफा हुआ है.  इलाके की दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी बनीं. इस समूह ने बता दिया कि अगर महिलाएं ठान लें तो उनके लिए कोई भी राह मुश्किल नहीं. उम्र की सीमा और डिग्रियों से परे भी आत्मनिभरता की राह पर कैसे बढ़ा जा सकता है, यह इन महिलाओं ने कर दिखाया.

प्रोफेशनल अंदाज में बन रही अगरबत्तियां

अगरबत्ती निर्माण के लिए 25 मैनुअल मशीन लगायी गई है. साथ ही अगरबत्ती निर्माण के लिए पाउडर, चारकोल आदि रॉ-मैटेरियल भी उपलब्ध कराए गए हैं. अगरबत्ती निर्माण हेतु मशीन उपलब्ध कराने वाली कंपनी द्वारा ही 50 महिलाओं को अगरबत्ती निर्माण के लिए प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे महिलाएं प्रोफेशनल तरीके से अगरबत्ती का निर्माण कर सके और बाजार में इनकी बिक्री आसानी से हो सके. आलम यह है कि महिलाओं की बनाई अगरबत्ती की खुशबू नीलांबर-पीतांबरपुर सहित जिलेभर में फैलने लगी है. वर्तमान समय में पलाश मार्ट सहित आस-पास के पूजा स्टोरों पर इसकी बिक्री की जा रही है.