दुमका (DUMKA) शुक्रवार को दुमका डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अंबर लाकड़ा सहित तमाम वरीय पदाधिकारी जिले के गोपीकंदर प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे. अधिकारियों की टोली सबसे पहले ओडमो के डहर टोला में संचालित अवैध कोयला खदान को देखकर वन विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. स्थल से तीन ट्रेक्टर कोयला, पंपसेट, साइकल सहित कई सामग्री को जप्त कर काठीकुंड रेंज कार्यालय भेज दिया गया. उसके बाद डीसी सहित तमाम अधिकारी सीलंगी मोड़ पहुंचे जहां काफी मात्रा में बालू डंप कर रखा गया था. डीसी ने वन तथा खनन विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. बालू माफिया को चिन्हित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. वहीं अवैध खदान को dosering करने का भी निर्देश दिया. उग्रवादियों की मांद में घुसकर जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से माफिया में हड़कंप मच गया.
Recent Comments