देवघर(DEOGHAR): जिले के जसीडीह-देवघर रेल लाइन पर एक छात्र का शव बरामद हुआ है. यह शव डढ़वा नदी के रेल ब्रिज पर मिला है. छात्र की पहचान नगर थाना स्थित कॉलेज रोड का रहने वाला आयुष कुमार के रूप में हुई. मृतक के परिजन के अनुसार आयुष देवघर कॉलेज में इंटर का छात्र था. वो अपने घर से ट्यूशन पढ़ने की बात कहकर निकला था, लेकिन ट्यूशन पहुंचने की जगह वो रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा, इसकी जांच की मांग की जा रही है.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने तमाम बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार मृतक ट्यूशन से पहले नंदन पहाड़ पार्क अपने साथियों के साथ गया था लेकिन पार्क बंद होने के कारण वो पास स्थित रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहा था. इसी बीच ट्रेन की चपेट में आने से मौत की बात सामने आ रही है.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर