रांची (RANCHI ) मेयर आशा लकड़ा ने नगर निगम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य अभियंता राजदेव सिंह और कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार के ऊपर गंभीर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. मेयर ने रांची नगर निगम के ठेकेदार व इंजीनियर के बीच गठजोड़ की बात है. मेयर आशा लकड़ा ने कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार कुमार सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ठेकेदार ने 2.25 करोड़ की जगह 22.56 करोड़ का भुगतान कर दिया है. रांची नगर निगम के ठेकेदार व इंजीनियर के बीच गठजोड़ को मजबूत बताते हुए कहा है कि इस गठजोड़ से ठेकेदार इंजीनियरों की जेब भर रहे हैं.
ठेकेदारों को पहुंचाया लाभ
मेयर ने कहा है की इंजीनियर भी ठेकेदारों को काम दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सभी नियम कायदे को ताक पर रखकर इंजीनियर ठेकेदार को फायदा पंहुचा रहे हैं. दो करोड़ का काम करने वाले ठेकेदार को रांची नगर निगम के कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार सिंह ने 22.56 करोड़ का पेमेंट सर्टिफकेट दे दिया है. इस सर्टिफिकेट से ठेकेदार को नगर निगम के साथ दूसरे विभाग के बड़े टेंडर आसानी से हासिल हो सकेंगे.
Recent Comments