धनबाद (DHANBAD) : धनबाद कोर्ट के एडीजे-8 उत्तम आनंद की मौत की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि धनबाद कोर्ट के ही सहायक लोक अभियोजक (एपीपी) अर्निमा बबीता मिंज का शव उन्हीं के आवास पर संदेहास्पद स्थिति में बरामद की गई है. जिले के मनोरम नगर स्थित ममता कृष्णा अपार्टमेंट में झारखंड अभियोजन सेवा 2010 बैच की एपीपी अर्निमा बबीता मिंज अकेले रहती थी. उन्होंने कल तक अपनी ड्यूटी भी की थी.
रांची में रहते हैं परिजन
आसपास के लोगों ने उन्हें आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना धनबाद कोर्ट के वरीय अधिकारियों और रांची में रहने वाले उनके परिजनों को दी.
शुक्रवार को गई थी काम पर
धनबाद सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो हॉस्पिटल एंड कॉलेज भेजा. घटना को लेकर सहायक लोक अभियोजक प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कल तक अर्निमा बबीता मिंज ड्यूटी पर आई थी. आज जब ड्यूटी पर नहीं पहुंची तो पता करने पर घटना का पता चला, जिसके बाद इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई. परिजनो के आने के बाद आगे की करवाई होगी.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार, ब्युरो हेड (धनबाद)
Recent Comments