गुमला (GUMLA) : थाना क्षेत्र के नवागढ़ पतराटोली निवासी मो शमीम खान की तीस वर्षीय पत्नी शहजादी बीबी ने अपने पड़ोसी मो तौहीद आलम पर तीन वर्षों से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाकर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में उहोंने कहा है कि मेरे पति शमीम खान पेशे से ट्रक चालक हैं. इस कारण वे हमेशा बाहर रहते हैं. मैं बच्चों के साथ रहती हूं. तीन वर्ष पूर्व शादी का झांसा देकर मो तौहीद आलम ने जबरन शारीरिक संबंध बनाया. बाद में शादी की बात को वह बार-बार टालने लगा. इससे मुझे पूर्ण विश्वास हो गया कि उसने मेरी मजबूरी का फायदा उठाया है. पति के घर आने पर महिला ने अपने पति को सब कुछ बता दिया. इसके बाद महिला ने पति के साथ जाकर रायडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. त्वरित कार्रवाई करते हुए रायडीह थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया है.
रिपोर्ट: संजय सिंह, रायडीह(गुमला)
Recent Comments