रांची (RANCHI ) - समाज कल्याण विभाग और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में झारखंड अर्लियर चाइल्डहुड एजुकेशन पैकेज नन्हे कदम का महिला बाल विकास मंत्री जोबा मांझी ने बुकलेट विमोचन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.झारखंड को कैसे कुपोषित मुक्त राज्य और 1 वर्ष से से 6 साल के बच्चों का सर्वांगीण विकास कैसे हो इसपर चर्चा की गयी.वही नन्हें कदम पैकेज को लेकर मंत्री जोबा मांझी ने कहा, 6 साल तक के बच्चों को किस तरह से उन्हें सिखाना है कैसा पोषण आहार देनी है.
ट्रेनर की भूमिका होगी अहम्
वह कार्य इस पैकेज के तहत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम झारखंड के बच्चों को ऐसे नहीं छोड़ सकते हैं. पूरी टीम को तत्परता से काम करने की जरूरत ताकि आने वाले समय में हमारे बच्चे बिल्कुल तैयार हो और जो सेविका सहायिका ग्राउंड लेवल पर काम कर रही उनका रोल अहम है. साथ ही उन्होंने ट्रेनर जो बच्चों को प्रशिक्षण दे कर उनकी भी भूमिका महत्वपूर्ण भी होंगी.वही कार्यक्रम में उपस्थित झारखंड यूनिसेफ की शिक्षा विशेषज्ञ पारुल शर्मा ने कहा,यह पैकेज एक प्रकार का पाठ्यचर्या है, जो आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पढ़ाया जाएगा.अब तक 220 मास्टर ट्रेनरों को यूनिसेफ की सहायता से प्रशिक्षित भी किया जा चुका है.
Recent Comments