धनबाद (DHANBAD)-निरसा के ईसीएल मुगमा एरिया की कुमारधुबी भाग्यलखी इंक्लाइन खदान में रविवार की देर रात को केबल लुटेरों, पुलिस और सिक्योरिटी जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें दोनों ओर से फायरिंग की गई.  बम धमाके से इंस्पेक्टर अवध बिहारी महतो की दो उंगलियां उड़ गई हैं. केबल लूटेरे भी पीछे हटने को तैयार नहीं थे. दवाब बढ़ता देख केबल लुटेरे खदान में घुस गए. रात के अंधेरे के कारण पुलिस बहुत दूर तक उनका पीछा नहीं कर सकी.

केबल खदान के अंदर लुटेरे, खदान के बाहर पुलिस

अभी खदान के पास अपराधियों और पुलिस के बीच बिल्ली-चूहा के बीच आंख मिचौली चल रही है. पुलिस खदान के बाहर खड़ी और चोर खदान के भीतर छिपे हैं. ऐसे में पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए बाहर पहरा बैठा दिया है. रविवार की रात में खदान में कॉपर केबल चोरी करने घुसे चोर सोमवार की सुबह तक बाहर नहीं आए है. कोलियरी प्रबंधक और पुलिस खदान के नक़्शे का अवलोकन कर रहे हैं, ताकि खदान की भौगोलिक स्थिति का पता चलने के बाद प्रवेश किया जा सके. आपको बता दें कि बीती देर रात को केबल लूटने पहुंचे 20 से अधिक अपराधियों ने ईसीएल सिक्योरिटी टीम पर बमो से हमला कर दिया.

बम से उड़ गईं उंगलियां

एक के बाद एक लागातार बम धमाके से इंस्पेक्टर अवध बिहारी महतो की दो उंगलियां उड़ गई हैं. सूचना मिलने पर सीआईएसएफ और निरसा पुलिस टीम मौके पर पहुंची. रात लगभग एक बजे दोनों ओर से गोलियां चली. अपराधियों को बार-बार चेतावनी दी जा रही थी कि वह सरेंडर कर दें, नहीं तो गोली मार दी जाएगी. पुलिस चेतावनी का लूटेरो पर कोई असर नहीं हुआ और वे खदान के अंदर अभी भी छुपे हुए हैं.

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद