धनबाद (DHANBAD) : गोली मारकर लूट की बड़ी घटना सामने आई है. बरवाडा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर अपराधियों ने एक एयरटेल कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर उसके पास के दस लाख रुपए लूट लिए. घटना कुर्मीडीह के पास की बताई जा रही है. घायल अवस्था में उसे धनबाद के अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. लुटेरों की संख्या चार से पांच बताई गई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. अशर्फी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार उसकी हालत गंभीर है. एक गोली कंधे में और एक गोली उसके पेट में लगी है. डॉक्टर उसे बचाने की जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं. सूत्रों की माने तो उसके पास 10 लाख से ज्यादा की रकम थी. रुपए लूटने के बाद अपराधियों ने नजदीक से उसे गोली मारी. घटना के संबंध में एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है. घायल व्यक्ति एयरटेल कंपनी का कर्मचारी है.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह, धनबाद
Recent Comments