धनबाद (DHANBAD) सोमवार को तो धनबाद के सिटी एसपी आर रामकुमार झरिया कि जाम में बुरी तरह फंस गए. वह झरिया थाने का निरीक्षण करने गए थे. वहां से निकल कर बाजार होते हुए जाना चाहा और जाम में फंस गए. गाड़ियां सरक भी नहीं रही थीं. अंत में उन्हें गाड़ी से उतर कर पैदल चलना पड़ा. इसकी सूचना जब झरिया पुलिस को लगी तो आनन-फानन में अधिकारी झरिया बाजार पहुंचे और रास्ता क्लियर कराया. तब सिटी एसपी निकल पाए. जाम हटवाने पहुंचे झरिया इंस्पेक्टर को  जाम से निजात दिलाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान पत्रकारों से कहा कि क्षेत्र में अवैध धंधा नहीं चलने दिया जाएगा.लोग उनके मोबाइल पर या व्हाट्सएप पर गुप्त सूचना दे सकते हैं.  उन्होंने स्थानीय कुछ लोगों से थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध धंधे के बारे में भी जानकारी लेने की कोशिश की.
 
रिपोर्ट :अभिषेक कुमार ,ब्यूरो हेड (धनबाद )