पलामू(PALAMU): डाल्टनगंज के दो नंबर टाउन इलाके में अवस्थित टीवीएस मोटरसाइकिल के शोरूम में बीती रात आग लग गई.  अगलगी की घटना में जहां एक वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं 300 मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई.घटना   देर रात्रि 11:00 बजे हुई है.आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.पांच दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया .

शोरूम के ही पीछे गाड़ियों का गोदाम और सर्विस सेंटर था करीब 3 तल्ले में बना गोदाम और सर्विस सेंटर बुरी तरह जल गया है.  शोरूम सतीश कुमार साहू का बताया जा रहा है.

 इस अगलगी की घटना में सतीश कुमार साहू की माता का दम घुटने से मौत हो गई.घायल अवस्था में उन्हें डालटेनगंज सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें रांची रेफर कर दिया गया.लेकिन रांची निकलने से पहले की दम तोड़ दिया.

 प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि आग लगी की घटना की जानकारी देने जैसे ही वृद्ध महिला छत के ऊपर गई. जहरीले धुएं की चपेट में आने से उसका दम घुटने लगा.  आग इतनी भयावह थी की पांच दमकल की टीमों को लगना पड़ा. इसमें लातेहार से आई दमकल टीम की भूमिका काफी सराहनीय रही है.