नालंदा(NALANDA):शराबबंदी वाले बिहार में चुनावी माहौल के बीच एक बार फिर शराब माफियाओं के हौसले बुलंद नज़र आ रहे है. नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के कमरथू गांव में वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग में एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना में गोली लगने से घायल महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. उसे पहले हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है.
गोलीबारी में दो घायल
घायलों की पहचान रामजतन प्रसाद भारतीय के पुत्र चंद्रिका प्रसाद और मुंद्रिका प्रसाद की पत्नी सिरदुल देवी (40 वर्ष) के रूप में की गई है.सिरदुल देवी को गर्दन में गोली लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई.पीड़ित परिजनों के अनुसार, गांव में लंबे समय से जार्विस यादव और पिंटू यादव के बीच वर्चस्व और शराब कारोबार को लेकर विवाद चल रहा था. बताया गया कि इसी रंजिश के चलते रविवार की रात दोनों पक्षों में दनादन फायरिंग हुई.
पढ़े कौन है पिंटू यादव
आरोपी पिंटू यादव का आपराधिक इतिहास रहा है वह मकरौता पंचायत के तत्कालीन सरपंच सुभाष यादव की हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है. यह हत्या भी कथित तौर पर शराब कारोबार को लेकर हुए विवाद में ही की गई थी.घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही चिकसौरा थाना अध्यक्ष गौरव सिद्धू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.उन्होंने फिलहाल मामले पर कुछ भी बोलने से परहेज़ किया, लेकिन जांच जारी रहने की बात कही.
पढे मामले पर पुलिस ने क्या जानकारी दी
वहीं, हिलसा एएसपी सुश्री शैलेजा ने पुष्टि की कि मामले में एफआईआर दर्ज कर दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खोखे भी बरामद किए है.एएसपी ने कहा कि सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.यह घटना उस समय हुई है जब राज्य सरकार चुनावी माहौल में शराबबंदी कानून को लेकर सख्त कार्रवाई की बात कर रही है, लेकिन घटनाएं इस बात की ओर इशारा करती है कि स्थानीय स्तर पर शराब माफिया कानून व्यवस्था को चुनौती देने से नहीं डर रहे है.

Recent Comments