गिरिडीह(GIRIDIH): झारखण्ड से रोजी-रोटी की तलाश मे बड़ी संख्या में मजदूर राज्य से बाहर जाते हैं. इस दौरान उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे ही मजदूरों में बगोदरडीह निवासी 46 वर्षीय गणेश यादव उर्फ पछु यादव थे. वह काम के लिए मुंबई गए थे, जहां उनकी मौत हो गई. उनके पिता का नाम भातु यादव है.

बताया गया है कि मुंबई में होटल में काम के दौरान सीढ़ी से गिरने से उनकी मौत सोमवार रात को हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर हाल  बुरा हो  गया है. गणेश यादव मुंबई में होटल में झाढु- पोछा  का काम करता था. घर पर उनकी पत्नी, तीन पुत्री और पुत्र हैं. उनका शव कैसे घर पहुंचेगा, उनका दाह संस्कार कहां होगा, इसकी कोई सूचना नहीं मिल सकी है.

सरकार मजदूर हित में नहीं कर पा रही है पहल 

वहीं इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हितार्थ में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है.  इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघरा के गोविंद महतो का शव एक महीने से दोहा कतर में पड़ा हुआ है. जबकि सरकार मजदूर हित में कुछ पहल नहीं कर पा रही है और मजदूरों का पलायन तेजी से हो रहा है.  मुंबई से पैतृक गांव शव लाने के लिए हरसंभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है.