पलामू (PALAMU) : काम के लिए सऊदी अरब गए डालटनगंज के एक युवक की मौत हो गई है. घटना के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उसके शव को वापस लाने की कोई पहल नहीं की गई है. इसे देखते हुए मृतक की पत्नी व अन्य परिजनों ने केंद्र व झारखंड सरकार से गुहार लगाई है. बता दें कि डालटनगंज के मुस्लिमनगर निवासी 29 वर्षीय सद्दाम हुसैन की 17 जनवरी को सऊदी अरब में मौत हो गई थी. वह सोते समय मृत पाया गया था. 22 जुलाई 2024 को सद्दाम काम के लिए सऊदी अरब गया था. सद्दाम की शादी पांच साल पहले हुई थी. उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद उसकी पत्नी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पत्नी का कहना है कि अपने शौहर का अंतिम बार चेहरा देखने की उसे इच्छा है. उनका शव किसी तरह डालटनगंज मंगाने का इंतेज़ाम किया जाए. उन्होंने जिला प्रशासन, झारखंड के साथ केन्द्र सरकार से इस संबंध में पहल करने की गुहार लगायी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने सद्दाम हुसैन के परिजनों से मुलाकात कर जल्द से जल्द बॉडी लाने का भरोसा दिलाया है.