रांची(RANCHI): सिमडेगा में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने नाबालिग छात्रा को हवस का शिकार बनाया है. गुरुजी ने शिक्षा के मंदिर को कलंकित कर दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद गाँव में पंचायत भी बैठवा दी और मामले को रफा दफा करने की कोशिश हुई. कई प्रभावशाली व्यक्ति शिक्षक को बचाने की कोशिश में थे. जिसकी जानकारी पुलिस को मिली और  बाद में बच्ची की माँ के  शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए. आरोपी शिक्षक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.     

मामला सिमडेगा जिले के कुरडेग थाना क्षेत्र का है. जहां नाबालिग 9 साल की बच्ची के साथ शिक्षक ने दरिंदगी की है. बच्ची चौथी कक्षा में पढ़ती है.  इस वारदात के बाद शिक्षक की  कारस्तानी बच्ची ने परिवार के लोगों को बताया. इसके बाद जब शिक्षक को लगा की बात बढ़ रही है और अब उसे सलाखों के पीछे जाने से कोई नहीं रोक सकता है. इसके बाद शिक्षक ने गाँव के कुछ प्रभावशाली लोगों को बुलाया. पंचायत बैठाई और मामले को खत्म करने की कोशिश की.

इस मामले में सिमडेगा एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि मामला गंभीर था. जिसे देखते हुए तुरंत कार्रवाई की गई है. नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया है.  पीडिता 9 साल की  बच्ची है,और चौथी कक्षा में पढ़ती है. घटना के बाद गाँव के लोगों ने दबाव बनाया जिससे केस ना हो. लेकिन CWC ने परिवार को हिम्मत दी जिसके बाद थाना में केस दर्ज किया गया.  और शिक्षक की गिरफ़्तारी हुई है.