धनबाद(DHANBAD): झारखंड के पुरोधा स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो की पौत्र वधू और दिवंगत विधायक राजकिशोर महतो की पुत्र वधू विनीता सिंह सोमवार की सुबह राइफल लेकर सड़क पर उतर गई. यह देख कर मोहल्ले वालों के होश फाख्ता हो गए. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि विनीता सिंह ने पड़ोसियों पर राइफल तान दी. विवाद की जड़ में जमीन बताया जाता है. मारपीट भी हुई है.
यह भी पढ़ें:
कांग्रेस प्रत्याशी की याचिका पर सुनवाई 20 जुलाई को, मतगणना में गड़बड़ी का है आरोप
कई लोग घायल
मारपीट में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है. सूचना मिलने पर धनबाद थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार की सुबह 9:00 बजे के बाद बिनीता सिंह घर से राइफल लेकर निकली और बगल के कुछ लोगों पर तान दी. पड़ोसियों का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर वह धमका रही थी. इसके बाद मारपीट हुई. इस मारपीट में विनीता सिंह के साथ रहने वाले दिलीप पांडे सहित कई लोग घायल हो गए है. दोनों पक्षों की ओर से धनबाद थाने में मामले की शिकायत की गई है. बता दे कि परिवार सहित मुहल्लेवालों के साथ उनका सम्पति का विवाद चल रहा है.
रिपोर्ट: शांभवी सिंह, धनबाद

Recent Comments