गिरिडीह (GIRIDIH) - एसीबी निगरानी विभाग की टीम ने शनिवार को गिरिडीह के देवरी में छापेमारी कर देवरी के पंचायत सचिव उमेश राय को तीन हजार घुस लेते रंगेहाथ दबोचा. इसके बाद एसीबी की टीम ने आरोपी पंचायत सचिव के साथ उसके कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन भी चलाई. लेकिन टीम को क्या सफलता मिला, ये स्पष्ट नही हो पाया है. शनिवार को देवरी प्रखंड कार्यालय में हुई निगरानी विभाग की इस कारवाई के दौरान हड़कप भी दिखा. लिहाजा, कई कर्मी प्रखंड कार्यालय से दबे पांव निकलना उचित समझे. निगरानी की टीम धनबाद से देवरी प्रखंड कार्यालय पहुंची और कार्रवाई की. जानकारी के अनुसार देवरी के खटोरी गांव में डोभा निर्माण कार्य हुआ. योजना के लाभुक बैद्यनाथ यादव ने पंचायत सचिव को लेकर कंप्लेन किया था कि योजना का नया डिमांड डालने और राशि भुगतान के लिए 5 फीसदी घुस देना होगा. इसके बाद ही डिमांड बनेगा, और भुगतान किया जाएगा. इसके बाद लाभुक ने पूरे मामले की जानकारी धनबाद एसीबी को दिय. तो तय वक्त पर टीम शनिवार को देवरी आई, और लाभुक से तीन हजार लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसा खतोरी गांव में योजना के लाभुक बैदनाथ यादव द्वारा 19 मजदूरों का मास्टर रॉल पंचायत सचिव को दिया गया. जिसे सचिव ने शून्य कर दिया, और नया डिमांड बनाने के नाम पर आरोपी पंचायत सचिव द्वारा तीन हजार का घुस मांगा जा रहा था.
रिपोर्ट - दिनेश कुमार, गिरिडीह

Recent Comments