रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के कोतवाली थाने में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दुल्हा-दुल्हन गले में फूलों की माला, भीगी हुई शादी की पोशाक और आंखों में डर लिए थाने पहुंचे. यह प्रेमी जोड़ा सीधे भागते हुए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के चैंबर में पहुंच गए और रोते हुए अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. दोनों की पहचान लवकेश पासवान और संतोषी कुमारी के रूप में हुई है. प्रेमी जोड़े ने कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है, लेकिन लड़की के परिवार वाले इस रिश्ते से नाराज हैं और उन्हें लगातार धमकियाँ दे रहे हैं. यही वजह है कि दोनों ने रांची आकर पुलिस की शरण ली है.
उन्होंने बताया कि वे दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से प्यार करते थे और जब परिवार की सहमति नहीं मिली, तो उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली. इसके बाद उन्होंने वकीलों की मौजूदगी में मंदिर में शादी की रस्में भी पूरी कीं.
लड़के के परिवार वालों के साथ की मारपीट
शादी की खबर मिलते ही लड़की के परिवार वालों ने न सिर्फ़ विरोध किया, बल्कि लवकेश के परिवार वालों के साथ मारपीट भी की. संतोषी के परिवार वालों की तरफ़ से लड़के को जान से मारने की धमकियाँ भी मिल रही हैं. इसी डर से दोनों गढ़वा से रांची भाग आए और कोतवाली डीएसपी से मिलकर सुरक्षा की मांग की.
महिला थाने में दिया गया आश्रय-कोतवाली डीएसपी
वहीं इश मामले को लेकर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि दोनों बालिग हैं और आपसी सहमति से शादी की है. ऐसे में उन्हें महिला थाने में आश्रय दिया गया है. साथ ही, इस मामले की जानकारी गढ़वा के स्थानीय थाने को भी भेज दी गई है ताकि दोनों के परिवारों से संपर्क कर स्थिति स्पष्ट की जा सके.
Recent Comments