रांची: सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ खत्म हो गई है. यह पूछताछ करीब सात घंटे तक चली. ईडी की टीम दोपहर 1 बजे से सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही थी. वहीं अब पूछताछ खत्म होने के बाद सीएम ने मीडिया के समक्ष अपना संबोधन दिया. 

जानिए सीएम ने अपने संबोधन में क्या कहा 

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड षड्यंत्रकारियों के हाथ मे नहीं जाने देंगे.जब से सरकार बनी है तभी से सरकार को गिराने की कोशिश शुरू हो गई थी.सभी षड्यंत्रकारी को कुचल कर आगे बढ़ने का काम कर रहे है. हम विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे है. इसलिए इसे बीच में रोकने की कोशिश की जा रही है.लेकिन यह सरकार झारखंडी के गांव से चलती है.इसे खरोच भी नहीं आएगी.

साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का शुर्किया किया कि वह सुबह से खड़े हुए है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इनके षड्यंत्र के ताबूत पर आखरी कील अब हम ठोकेंगे. 

सात घंटे से अधिक चली पूछताछ 

बता दें कि कथित जमीन घोटाले में सीएम हाउस के अंदर ईडी अधिकारियों के द्वारा  सवाल जवाब की प्रक्रिया सात घंटे से अधिक चली.  अधिकारियों की टीम सीएम हेमंत के सामने बैठकर अपने सवालों को दाग रही थी और  सीएम ने डटकर इसका सामना किया. इसी बीच सीएम आवास के बाहर आज पूरे दिन कार्यकर्ताओं का हुजूम जुटा हुआ था. वहीं भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को देखते हुए सीएम आवास के बाहर अधिकारियों और जवानों की तैनाती  की गई थी.  

रिपोर्ट:समीर