रांची (RANCHI) : झारखंड के 6 लाख पेंशनधारियों को 6 महींने से पेंशन नहीं मिला है. इससे उनके सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. सर्वजन पेंशन योजना के तहत सरकार बुजुर्गों, दिव्यांगों, एकल महिलाओं और विधवाओं आदि को 1000 रुपये प्रतिमाह देती है. लेकिन कई महीनों से लाभार्थियों को यह राशि नहीं मिल रही है. लोग जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय व प्रखंड कार्यालय पहुंचकर पेंशन नहीं मिलने के कारण की जानकारी ले रहे हैं. जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पेंशन योजना के लाभुक सरकारी कार्यालय का चक्कर काटते थक जा रहे हैं. पेंशन बंद होने से उन लोगों के बीच भुखमरी एवं दुकानदारों से कर्ज लेने को मजबूर हैं. सर्वजन पेंशन के लाभार्थियों की मानें तो उन्हें कई महीनों से पेंशन की राशि नहीं मिल रही है. इससे उनके सामने परेशानी खड़ी हो गई है. वे सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. वहीं कई लाभार्थियों को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान करेगी.
Recent Comments