रांची(RANCHI): झारखंड हाईकोर्ट ने बुधवार को देवघर सिविल कोर्ट ने पिछले दिन हुई हत्या के मामले हर शख्स टिप्पणी की है. उसके बाद मानो पुलिस मुख्यालय के नींद खुली है.

   पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अपने जिले के न्यायालय परिसर की सुरक्षा की समीक्षा करने को कहा है इसके अलावा जजों के आवास की भी सुरक्षा पुख्ता करने का भी निर्देश दिया गया है.जानकारी के अनुसार डीजीपी नीरज सिन्हा ने इस संबंध में सभी जिलों के एसपी को निर्देश निर्गत किया है.
         पिछले दिनों देवघर सिविल कोर्ट परिसर में एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.अपराधी आराम से भाग निकले थे.इस संबंध में देवघर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने झारखंड हाई कोर्ट को पूरी रिपोर्ट एक पत्र के माध्यम से भेजी है.
       झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डॉ रवि रंजन ने इसे जनहित याचिका में तब्दील करते हुए सुनवाई की. इस घटना पर राज्य सरकार से भी रिपोर्ट मांगी गई है. इसके अलावा हाईकोर्ट ने राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति गंभीर टिप्पणी की है.हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई के दौरान कहा कि झारखंड में लॉ एंड आर्डर लचर है. प्रतिदिन हत्या हो रही है. हाईकोर्ट की इस टिप्पणी से पुलिस मुख्यालय चिंतित हो गया है.