धनबाद(DHANBAD):12 मार्च से रांची से चलने वाली रांची वाराणसी वंदे भारत ट्रेन धनबाद रेल मंडल के गोमो स्टेशन से धूल उड़ाते हुए निकल जाएगी. गोमो में इस ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है. जबकि गोमो स्टेशन पर राजधानी और तेजस जैसी ट्रेन ठहरती हैं. धनबाद जिले के किसी भी स्टेशन को वंदे भारत का लाभ नहीं मिल सकेगा .चुनाव के पहले यह हाल है तो चुनाव के बाद तो धनबाद को उम्मीद करना भी बेमानी होगी. धनबाद होकर बंदे भारत ट्रेन चलने का सपना अब सपना ही रह जाएगा.
जब ट्रेन चलाने की बारी आई तो इसे पुरुलिया टाटानगर होकर चला दिया गया
जिस समय बंदे भारत ट्रेन की परिकल्पना की गई थी, उस समय से धनबाद ट्रेन की राह देख रहा था .शुरुआती दौर में धनबाद होकर हावड़ा नई दिल्ली रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया .लेकिन इस रूट पर बंदे भारत नहीं चली. बाद में धनबाद होकर रांची हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस की रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बनी. धनबाद होकर संभावित टाइम टेबल भी तैयार कर लिया गया था .लेकिन जब ट्रेन चलाने की बारी आई तो इसे पुरुलिया टाटानगर होकर चला दिया गया.
किसी सरकार ने धनबाद को दिल्ली की सीधी ट्रेन नहीं दी
यही हाल रांची पटना बंदे भारत का भी हुआ. धनबाद के लोग दो दशकों से धनबाद से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की मांग कर रहे हैं. 20 वर्षों में धनबाद ने कई सरकारें देखी ,लेकिन किसी सरकार ने धनबाद को दिल्ली की सीधी ट्रेन नहीं दी.हर वर्ष संसदीय समिति की बैठक में यह मांग उठती है. पूरा करने का भरोसा दिया जाता है, लेकिन यह फाइल दिल्ली पहुंचते पहुंचते दम तोड़ देती है. धनबाद के साथ ट्रेन के मामले में हमेशा ठगी होता है. इस बार भी हुआ .लोगों को उम्मीद थी कि बंदे भारत ट्रेन का लाभ धनबाद को मिलेगा ,लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं है. चुनाव के बाद आगे क्या होगा, यह कहना मुश्किल है. वैसे धनबाद में ट्रेन की जो सुविधाएं हैं, उसके साथ भी लगातार छेड़छाड़ की जा रही है .
किसी सरकार ने धनबाद को दिल्ली की सीधी ट्रेन नहीं दी
धनबाद को कोई नई ट्रेन तो नहीं मिली लेकिन कुछ पुरानी ट्रेन जरूर हटा ली गई. धनबाद व कटिहार होकर रांची न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन चलती थी. रांची से हावड़ा के बीच धनबाद होकर सप्ताह में 3 दिन इंटरसिटी भी चलती थी. लेकिन इन दोनों ट्रेनों को धनबाद से ले लिया गया. इसी तरह धनबाद से भुवनेश्वर के बीच गरीब रथ ट्रेन चलती थी. इसे लोग की किफायती सफर कर पाते थे. लेकिन गरीब रथ छीनकर रेलवे ने धनबाद भुवनेश्वर स्पेशल चला दिया. स्पेशल होने के कारण इस ट्रेन में किराया अधिक लिया जाता है. हावड़ा नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस को धनबाद से पहले ही छीन लिया गया है. अब देखना होगा कि आगे आगे होता है क्या.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments