पलामू (PALAMU) : हुसैनाबाद अनुमंडल का सबसे पुराना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनों दिन सेवाओं की कमी से जूझ रहा है. गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर में एक सीएचओ को ओपीडी सेवा करते देख मरीज हैरान रह गए. उन्होंने पत्रकारों को बुलाकर इस स्थिति से अवगत कराया. जब पत्रकारों ने सीएचओ आशीष रंजन से पूछा कि आप किस हैसियत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का ओपीडी कर रहे हैं. पहले उन्होंने कहा कि वे डॉक्टर हैं, बाद में उन्होंने कहा कि वे सीएचओ हैं. ओपीडी करना उनका अधिकार है.
जानें मामले को लेकर क्या कहा सिविल सर्जन ने
इस संबंध में पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार से जानकारी ली गई. उन्होंने कहा कि जब पीएचसी में डॉक्टर हैं तो सीएचओ ओपीडी कैसे करेंगे. उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में हुसैनाबाद के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बात करेंगे.
मामले को लेकर जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनेश राम से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वहां पदस्थापित चिकित्सक डॉ ज्योतिष कुमार के अचानक छुट्टी पर चले जाने के कारण सीएचओ को ओपीडी करने को कहा गया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या सीएचओ पीएचसी में ओपीडी कर सकते हैं तो उन्होंने कहा कि वे कर सकते हैं. जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी खुद कहते हैं कि सीएचओ पीएचसी में ओपीडी कर सकते हैं, तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की क्या स्थिति है.
सीएचओ ओपीडी के अलावा प्रसूति महिलाओं व बंध्याकरण करा कर भर्ती मरीज का भी इलाज कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के इस रवैया से आम लोगों में काफी रोष है. उन्होंने कहा कि पहले हैदरनगर पीएचसी से इमरजेंसी सेवा खत्म कर दिया गया. अब डाक्टर की जगह ओपीडी के लिए सीएचओ को भेज दिया गया. सरकार की नजर में आम लोग भेड़ बकरियों से भी गए गुजरे हैं शायद.
Recent Comments