रांची (RANCHI) : गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी विकास बजरंगी उर्फ विकास कुमार और चंदन कुमार यादव उर्फ बृजेश यादव को झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत मिल गई है. दोनों आरोपियों की ओर से दायर जमानत याचिका पर बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत ने 25-25 हजार रुपये के दो बेल बॉन्ड जमा करने की शर्त पर दोनों को जमानत दे दी. विकास और चंदन की ओर से अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने बहस की.
15 फरवरी 2024 से जेल में बंद है मुख्य आरोपी
बताते चलें कि धनबाद जेल में हुई अमन सिंह हत्याकांड में विकास मुख्य आरोपी है. विकास बजरंगी उर्फ विकास कुमार 15 फरवरी 2024 से ही जेल में है. 3 दिसंबर 2023 को धनबाद जेल में अमन सिंह की अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी गई. यह हत्या आपराधिक साजिश के तहत की गई. इसमें सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव, सतीश साव उर्फ गांधी ने मदद की.
जेल में अमन सिंह की हत्या से फैली सनसनी
3 दिसंबर 2023 को गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद धनबाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे थे. जिसके चलते मामले की जांच सीबीआई को दी गई थी. सीबीआई ने करीब आठ महीने में इस मामले की जांच पूरी कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी. अमन सिंह धनबाद के डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के मामले में धनबाद जेल में बंद था.
Recent Comments