देवघर (DEOGHAR) : सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा की बात ही कुछ अलग होती है. भोलेनाथ का प्रिय महीना होने के कारण पूरे महीने देवघर के कांवरिया पथ पर प्रतिदिन लाखों कांवरिए अपनी कांवड़ लेकर बाबाधाम पहुंचते हैं. सभी कांवरिए अपनी-अपनी पसंद के अनुसार कांवड़ लाते हैं. इनमें कई ऐसे कांवरिए भी होते हैं जिनकी आकर्षक कांवड़ सबका ध्यान खींच लेती है. ऐसा ही एक आकर्षक कांवड़ आज कांवरिया पथ पर देखने को मिला. कोलकाता से 15 कांवड़ियों का एक जत्था करीब 150 किलो वजनी कांवड़ लेकर बाबा मंदिर की ओर बढ़ रहा है. त्रिशूल, बासुकी नाग और घुंघरू से सुसज्जित यह आकर्षक कांवड़ पूरे कांवरिया पथ पर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. खास बात यह है कि इन कांवड़ियों ने सुल्तानगंज से जल एकत्र कर 108 किलोमीटर की दूरी महज 5 दिनों में तय की.

रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा