रांची (RANCHI): राजधानी रांची में राजभवन के समक्ष आंगनबाड़ी सेविका सहायिका राज्य के सभी जिलों से पहुंचकर धरना-प्रदर्शन कर रही थी. इनमें कई जिलों से पहुंची करीब 5000 से भी अधिक आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका मौजूद थीं. ये अपनी 9 सूत्री मांगों को पूरा करवाने रांची पहुंची थीं. इनका कहना था कि सरकार ने उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया] तो धरना अनिश्चितकालीन में तब्दील हो जाएगा.
धरना की अध्यक्षता कर रही मैडम सिन्हा ने हमने हेमंत सोरेन को भाई मानकर राखी बांधा है, और भाई ने कहा था कि जब मैं गद्दी पर आऊंगा तो आप सब की मांगों को पूरा करूंगा. आज वो मुख्यमंत्री हैं। लेकिन भाई अपना धर्म नहीं निभा रहे हैं, तो हमें भी अपना धर्म निभाने आता है ,हम भी जब चाहेंगे तो सरकार को गद्दी से उतार सकते हैं.
मौके पर बालमुकुंद सिन्हा का कहना था कि सरकार आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका से चुनाव के दौरान बीएलओ बनाकर ड्यूटी लेती है. सरकारी नौकरी का हर काम करवाती है. लेकिन हमें स्थायीकरण अभी तक नहीं मिला है. सरकार हमारी मांगों को जल्द पूरा करे अन्यथा हम उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे. सरकार को गद्दी पर बैठाने को के लिए हम लोग जब सक्षम है] तो गद्दी से उतारने भी हमें आता है.

Recent Comments