रांची (RANCHI): झारखंड सरकार द्वारा चयन एवं मानदेय (अन्य शर्तों सहित) नियमावली - 2022 को मंजूरी देने के लिए आगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रति आभार जताते हुए विधानसभा सचिवालय में जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि आगनबाड़ी सेविकाओं को जल्द बोनस मिलेगा. इसके साथ ही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत जल्द की जाएगी. इसके साथ ही राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को सुसज्जित करने, बिजली-पानी और शौचालय समेत सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी बात सीएम ने कही.

बोनस देने के लिए जुटाए जा रहे संसाधन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं को भरोसा दिलाया कि आपके सुरक्षित भविष्य के लिए मानदेय एवं सुविधाओं को लेकर सरकार आगे भी ठोस निर्णय लेती रहेगी. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने कहा कि आगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं को बोनस देने के लिए संसाधन जुटाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी दीदियों की समस्या को लेकर हमें भी काफी पीड़ा होती थी. जब आपके आशीर्वाद से हमारी सरकार बनी तो हमने यह निर्णय लिया कि आपकी समस्याओं का समाधान होगा. इसी कड़ी में हमने आपके लिए नई मानदेय और सेवा शर्त नियमावली बनाई है ताकि आप और आपके परिवार और आने वाली पीढ़ी को बेहतर जीवन और सुरक्षित भविष्य दे सकें.

सभी की समस्याओं की चिंता सरकार को है

मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे कोई दैनिक कर्मी हो या अनुबंध कर्मी या स्थायी कर्मी. जो भी सरकार को अपनी सेवा दे रहे हैं, उन सभी की समस्याओं की चिंता सरकार को है. हम प्रयास कर रहे हैं कि आपकी समस्याओं का समाधान हो, इसी कड़ी में अब तक सरकार ने कई निर्णय भी लिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से हमारी सरकार आई है, सड़कों पर आपको आंदोलन या धरना-प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं पड़ रही है, क्योंकि, हम आपकी मांगों को पूरी संवेदना और प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू होगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पहला चरण काफी कारगर रहा था. अब इस कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू किया जा रहा है. लोगों से आग्रह है कि इस चरण में भी सरकार की योजनाओं से जुड़े. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे भी व्यक्तिगत रूप से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए उसका निराकरण करेंगे.

सुखाड़ से जंग जीतेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि कम बारिश की वजह से झारखंड में सुखाड़ के हालात पैदा हुए हैं, राज्य सरकार इसे लेकर काफी चिंतित है. ऐसे में किसानों-मजदूरों और ग्रामीणों के लिए कई योजनाएं लेकर आ रहे हैं ताकि, उन्हें अपने ही गांव-घर में रोजगार मिल सके और उनका पलायन नहीं हो. मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी दीदियों से कहा कि जिस तरह आपने कोरोना काल में जरूरतमंदों को मुफ्त में भोजन कराया था. उसी तरह सुखाड़ से भी निपटने में सरकार को सहयोग करें. आपकी मदद से हम निश्चित तौर पर सुखाड़ से जंग में जीत हासिल करेंगे.