टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-रेलवे में आज भी कितने मुसाफिर होते हैं, जो बेटिकट यात्रा करके खुद को बड़े होशियार समझते हैं. मानो लगता है कि उनके जैसा कोई दिलेर है ही नहीं. लेकिन, जो बगैर टिकट यात्रा करते हैं, रेलवे उनकी खातरीदारी के लिए इस फेस्टिवल सीजन में पूरी तरह से तैयारी कर ली है. बेटिकट यात्रियों को हवालात में खातीरदारी करने के इंतजाम किए गये हैं.
38 दिन नहीं करे होशियारी
शुक्रवार से अगले 38 दिन बिना टिकट यात्रियों की धर-पकड़ के लिए रेलवे देशभर में 20 अक्टूबर से 27 नवंबर तक स्पेशल ड्राइव शुरु कर की है. दुर्गा पूजा से लेकर छठ तक इस त्यौहारी सीजन में रेलवे प्लेटफॉर्म में टीटीई मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभायेंगे. 24 घंटे टिकट चेकिंग स्टाफ रहेंगे और उनकी सहायता के लिए आरपीएफ भी मौजूद रहेगी. इस दौरान जो भी होशियार टिकट लेकर यात्रा नहीं करते हुए पाया जाएगा, उसकी अच्छे से खातरीदारी नियमता की जाएगी.
स्टेशन मास्टरों को सख्त हिदायत
इस दौरान रेगुलर और स्पेशल ट्रेनों के प्लेटफॉर्म अंतिम क्षण में अचानक नहीं बदलेंगे. इससे यात्रियों में आपाधापी मचेगी और दुर्घटना की संभावना बढ़ सकती है.लिहाजा, इस पर संज्ञान लेते हुए स्टेशन मास्टरों को सख्त हिदायत दी गई है कि कम से कम 30 मिनट पहले प्लेटफॉर्म बदलाव से जुड़ी एलान करनी होगी. अगर ज्यादा जरुरी होगी तो रेलवे कंट्रोल के साथ स्टेशन मास्टर अपना निजी मोबाइल नंबर साझा करेगे ताकि हर हाल में अफरा-तफरी से बचा जा सके.
भीड़ को काबू करने के लिए विशेष उपाय
त्यौहारी सीजन को मुसाफिरों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे. इसके साथ ही एटीवीएम चालू रहेंगे ताकि जनरल टिकट के लिए धक्का-मुक्की की स्थिति यात्रियों के सामने पैदा न हो. काउंटर संचालन से जुड़ी शिकायतों का निबटारा एसीएम वन के जिम्मे रहेगा. इतना ही नहीं सख्ती इतनी की गई है कि धनबाद, कोडरमा, गोमो, बरकाकान और डाल्टनगंज में टिकट चेकिंग स्टाफ हर समय तैनात रहेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर ज्वलनशील या विस्फोटक की रोकथाम के लिए नियमित जांच की जाएगी. यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, ऐसे वक्त में ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान से जुड़ी सही सूचनाएं डिस्पले बोर्ड में दिखाई पड़ेगी.
Recent Comments