रांची(RANCHI): राजधानी रांची के बहुबाजार से कोकर तक बन रहे फ्लाईओवर को लेकर कांटाटोली की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. बता दें कि आज यानी शुक्रवार से मुंडा चौक की ओर से आने वाले ऑटो व ई-रिक्शा कांटाटोली चौक पर नहीं जाएंगे. बसों को भी आने की अनुमति नहीं होगी. खादगढ़ा बस स्टैंड से रवाना होने वाली बसें नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, खेलगांव आदि इलाकों की ओर जाएंगी. ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव ने बताया कि फ्लाईओवर निर्माण की प्रगति के अनुसार ट्रैफिक रूट बदले जाएंगे. बता दें कि उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांटाटोली चौक पर बाइक आदि वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी.
ऐसा होगा ऑटो का परिचालन
बिरसा चौक, सुजाता चौक, मुंडा चौक की ओर से कांटाटोली चौक की ओर आने वाले ऑटो का परिचालन बहुबाजार तक होगा. यहां से संत पॉल कॉलेज, कर्बला चौक, मिशन चौक, प्लाजा चौक, न्यूक्लियस मॉल होते हुए निकलेंगे. रेडियम चौक, न्यूक्लियस मॉल चौक, लालपुर चौक की ओर से कांटाटोली चौक होकर बहुबाजार, मुंडा चौक होते हुए ऑटो जाएंगे.
बहुबाजार में निर्माण होने पर ये होगी व्यवस्था
बहुबाजार बिशप स्कूल के पास फ्लाईओवर निर्माण शुरू होने पर बिरसा चौक, सुजाता चौक, मुंडा चौक की ओर से आने वाले बाइक से लेकर कार को बहुबाजार चौक से कर्बला चौक वाले रास्ते से संत पॉल्स स्कूल के सामने से बसरटोली होते हुए बिशप स्कूल के पास से कांटाटोली चौक के रास्ते जाना होगा. बहुबाजार से बसरटोली मार्ग में वाहनों का प्रवेश नहीं होगा. बसरटोली जाने वाले वाहन बहुबाजार दक्षिणी होते हुए संत पॉल स्कूल के सामने से बसरटोली तक परिचालन करेंगे.

Recent Comments