रांची (RANCHI): हेमंत सोरने की मंत्री मंडल में आज बेबी देवी शामिल हई. राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बेबी देवी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. बेबी देवी शपथ पत्र पढ़ीं. जहां मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों में मंत्री का नियुक्ति पत्र पढ़ा. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन सहित कई नेता और मंत्रियों ने हिस्सा लिया.

हेमंत सोरेन का मास्ट स्ट्रोक

बता दें कि हेमंत सोरेन के इस कदम को उनका मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा है.  दावा किया जा रहा है कि हेमंत सोरेन के इस कदम से कुर्मी-कोयरी महतो सहित उनके लाखों समर्थकों का झामुमो के पक्ष में गोलबंदी तेज होगी.  जिसके बाद डुमरी विधानसभा उपचुनाव महज एक औपचारिकता रह जायेगी.

बेबी देवी का अतीत 

ध्यान रहे कि बेबी देवी दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी हैं. बेबी देवी का मायके गोमो स्थित जीतपुर में है, इनके पिता स्वर्ग भवानी महतो और माता स्वर्गीय झुमरी देवी थी, वर्ष 1979 में बेबी देवी की शादी जगन्नाथ महतो के साथ हुई थी, वह अपने माता पिता की एकलौती बेटी है, बेबी देवी की 4 पुत्री और 1 पुत्र हैं, चारों बेटियों की शादी हो चुकी है.  पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू छोटे हैं,  जगन्नाथ महतो के निधन के बाद पिछले ढाई माह से डुमरी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से वह अपने पुत्र अखिलेश महतो के साथ शामिल हो रही है.