धनबाद (DHANBAD) : धनबाद कोयलांचल में कितनी कोयले की खदानें खोली गई और फिर उन्हें बंद किया गया, इसका कोई आंकड़ा सार्वजनिक नहीं है. झारखंड के चर्चित विधायक सरयू राय ने सवाल किया है कि बीसीसीएल ने आज तक जितनी भी खदानों को खोलकर बंद किया, किसी का भी माइनिंग क्लोजर क्यों नहीं किया गया. उन्होंने यह भी सवाल उठाया है कि डीजीएमएस का मुख्यालय धनबाद में ही है. आज तक बीसीसीएल को माइनिंग क्लोजर के संबंध में कभी नोटिस क्यों नहीं जारी किया गया. आखिर क्या वजह है कि माइनिंग क्लोजर के नियम को लागू नहीं किया जा रहा है. इधर, बाघमारा के जमुनिया बीसीसीएल ब्लॉक-2 में अवैध खदान धंसने की खबर कोयला मंत्रालय तक पहुंच गई है.
संगठित तरीके से अवैध खनन की शिकायत पहुंची है मंत्रालय के पास
कोयला मंत्रालय ने बीसीसीएल से रिपोर्ट तलब किया है. जानकारी के अनुसार संगठित तरीके से अवैध खनन की शिकायत मंत्रालय तक पहुंची है. यह भी शिकायत की गई है कि हादसे पर लीपापोती का प्रयास किया जा रहा है. हो सकता है कि कोयला मंत्रालय के दबाव पर रेस्क्यू ऑपरेशन को और तेज किया जाए. बता दें कि बीसीसीएल के इतिहास में पहली बार अवैध खदान धंसने की शिकायत के बाद बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है. यह अलग बात है कि खदान का सही नक्शा नहीं होने की वजह से एनडीआरएफ की टीम को परेशानी हो सकती है. लेकिन उनके सहयोग के लिए बीसीसीएल की टीम भी साथ है.
स्थल निरीक्षण को नहीं पहुंचे होते सांसद-विधायक तो दब जाता मामला
यह मामला भी दब जाता, अगर स्थल निरीक्षण को गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और विधायक सरयू राय नहीं पहुंचे होते. दोनों नेताओं का वहां विरोध भी हुआ. आरोप है कि कोयला माफिया और तस्कर मिलकर उनका विरोध किया. उसके बाद सांसद बाघमारा थाना पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को अपने पैड पर लिखित शिकायत दी. साथ ही अवैध कोयला लदे एक ट्रक के बरामद होने की भी लिखित शिकायत की. अपनी शिकायत में उन्होंने कुछ लोगों का नाम भी दिया है. यह मामला अब धनबाद रांची होते हुए दिल्ली पहुंचा है तो देखना है कि इसमें आगे-आगे होता है क्या??
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments