रांची (RANCHI): देश भर में आज बकरीद (BAKRID) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस त्योहार को ईद-उल-अजहा या कुर्बानी के त्योहार से भी जाना जाता है. यह त्योहार रमजान के ठीक 70 दिन बाद मनाया जाता है. यह इस्लाम का दूसरा सबसे बड़ा पर्व कहा गया है. जिसे मुस्लिम समाज के लोग त्याग और कुर्बानी के तौर पर मनाते हैं. मान्यता है कि यह त्योहार हमेशा लोगों को खुशी बांटने और त्याग के लिए प्रेरित करता है.झारखंड के अलग-अलग राज्यों में भी बड़े धूमधाम से लोग बकरीद का त्योहार मना रहे है. मस्जिदों में हर तरफ खुशी, भाईचारा और सलाम-दुआ का नज़ारा देखने को मिल रहा है. जमशेदपुर से रिपोर्टर रंजीत ओझा से मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के अलग- अलग मस्जिदों और ईदगाहों में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद की नमाज अदायगी के साथ बकरीद मनाई जा रही है. नमाज अदायगी के बाद लोग एक दूसरे से गले मिले और बधाइयां दी. धातकीडीह ईदगाह मैदान में 7:45 बजे ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई. उसके बाद लोग कुर्बानी का फर्ज अदा करने की तैयारी में जुट गए. साथ ही दुआ की गई कि देश में अमन और शांति बनी रहे.
.jpg)
पुलिस बल की तैनाती
धनबाद से रिपोर्टर शौकत खान के अनुसार धनबाद में भी बकरीद निमाज विभिन्न स्थानों में ईदगाह ऊपर मस्जिदों में अदा किया गया. नमाज के बाद अपने अपने घरों में कुर्बानी दिया. यहां बकरीद की नमाज सुबह 7:00 बजे से अदा की गई. रमजानपुर ईदगाह बड़की टर्न आलमनगर बिग बॉडी भागा समेत झरिया जामा मस्जिद नूरी मस्जिद में नमाज अदा की गई. नमाज के दौरान जगह-जगह पर पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी. नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे से मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दिया.

Recent Comments