जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): ओलचिकी लिपी हुल बैसी के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुलाए गए झारखंड बंद का जमशेदपुर में तो नहीं मगर ग्रामीण क्षेत्रों में इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. जमशेदपुर के करंडीह, सुंदरनगर समेत घाटशिला, बहरागोड़ा औऱ चाकुलिया में सुबह से ही बंद समर्थक पारंपरिक परिधान और हथियारों के साथ सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही सड़क पर टायार जला कर टाटा-हाता मुख्य मार्ग और हाईवे 49 और 18 को पूरी तरह जाम कर दिया है. जिस से जाम में फंसे सैकड़ो वाहन चालको का बुरा हाल है. वहीं घाटशिला में रेलवे ट्रेक को ही जाम कर दिया गया है.
विभिन्न मांगो को लेकर किया गया आंदोलन
बता दें कि संताली भाषा को प्रथम राजभाषा का दर्जा दिए जाने, संताली शिक्षकों की बहाली करने की मांग. संताली एकेडमी का गठन करने की मांग, संताली भाषा के पुस्तकों को ऑल चिकी लिपि भाषा में विमोचन करने जैसी विभिन्न मुख्य मांगों को लेकर. ओलचिकी लिपि हुल बैसी के बैनर तले बंद समर्थक पूरे पारंपरिक परिधान के साथ सड़क पर उतर कर राज्य सरकार के खिलाफ अपने आंदोलन को तेज करते नजर आए. जिस कारण जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही पूरी तरह से ठप कर दी गई है. दोपहिया वाहनों से लेकर बड़ी वाहनों तक का परिचालन पूरी तरह से ठप कर दिया गया है.
मांग पूरा नहीं होने पर किया जाएगा उग्र आंदोलन
जानकारी देते हुए बंद का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता संजीव मुर्मू ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उनकी मांगों को अनदेखी की जा रही है. राज्य सरकार को पहले ही चेतावनी दी गई थी कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया. तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिस कारण मांगे पूरी नहीं होने पर सड़क पर उतर कर सभी अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार मांगे पूरी नहीं करती तो आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा.
घाटशिला में कार्यकर्ता ने रेल ट्रैक किया जाम
घाटशिला अनुमंडल में आदिवासी स्वशासन व्यवस्था माझी परगना महाल का 24 घंटा बंद व्यापक असर है. गांव से लेकर शहर तक माझी परगना महाल एवं ओलचिकी हूल बैसी समाज के हजारों कार्यकर्ता सड़क से लेकर रेल ट्रैक तक जाम कर दिया है. घाटशिला अनुमंडल के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनाखून में NH18 एवं चिरूगोड़ा में रेल चक्का जाम कर दिया गया है. रेल चक्का जाम स्थल पर लोग मांदर और धमसा की थाप पर नाच गा रहे हैं. जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. रेल चक्का जाम के कारण टाटा-खड़गपुर मार्ग पर चलने वाली कई एक्सप्रेस गाड़ियां जहां -तहां रुकी हैं. इस दौरान हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हैं.
बहरागोड़ा में समर्थकों ने किया हाईवे जाम
ओलचिकी हूल बैसी के झारखंड मंच के दौरान मंगलवार को सुबह से ही बंद समर्थकों ने बहरागोड़ा में हाईवे 49 और 18 को जाम कर रखा है. फ्लाई ओवर के पास बंद समर्थकों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए हैं और चालकों का बुरा हाल है.
ट्रक चालक ट्रक के नीचे भोजन बनाने को मजबूर
बता दें कि हाईवे 49 और 18 पर वाहनों की लंबी कतार लगी है. ज्ञात हो कि ओवर ब्रिज के पास हाईवे 49 और 18 का मिलन होता है. इस जगह पर जाम करने के कारण उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से वाहनों का परिचालन बंद हो जाता है. जिस कारण ट्रकों के चालक अपने ट्रक के नीचे भोजन बनाते हुए दिखे.
Recent Comments