रांची (RANCHI): दुमका सांसद सुनील सोरेन ने दुमका सहित राज्य में बढ़ रहे अपराध के लिए राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. कहा कि दुमका में बंगलादेशी घुसपैठिए आकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. अंकिता फिर आदिवासी युवती और फिर एक युवक की हत्या इन सब से पूरा देश मर्माहत है. दुमका में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं पर सरकार को इसकी कोई फिक्र नहीं है. पत्रकारों द्वारा सवाल किए जाने पर क्या यह बंग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से हो रहा है? के जवाब पर उन्होने कहा कि हां दुमका समेत संथाल के इलाकों में बंगलादेशी घुसपैठिए सक्रिय हैं और आज इस कारण महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. सभी लेबर मिस्त्री का कार्य करने वाले लेबर के रूप में महिला को ही रखते हैं. बार-बार यह सवाल सुनिल सोरेन के द्वारा उठाया जाता रहा है.
प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक
भाजपा प्रदेश कार्यालय में सूबे के सभी भाजपा सांसद,विधायक, और जिलाध्यक्ष की बैठक के दौरान यह बातें सांसद सुनिल सोरेन ने कहीं.

Recent Comments