टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल सभी के पास स्मार्टफोन है सभी लोग सोशल मीडिया  इस्तेमाल करते है. जहा लोग इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वीडियो या फोटो आसानी से शेयर कर देते है.आजकल लोग रील बनाकर जल्दी प्रसिद्ध होना चाहते है,लेकिन कई बार सस्ती लोकप्रियता बटोरने के चक्कर में लोग अश्लीलता परोस देते है. जिससे उन्हें विवाद का भी सामना करना पड़ता है लेकिन अब इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो या वीडियो डालना महंगा पड़ सकता है.

इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाले हो जाएं सावधान

आप बताएं कि इंस्टाग्राम पर वीडियो या रील शेयर करने के लिए कोई भी नियम नहीं रखा गया है.लोग मनमौजी तरीके से कुछ भी शेयर कर देते है.पिछले कुछ दिनों से यह चलन काफी ज्यादा बढ चुका है लेकिन जो लोग ऐसा करते हैं उन्हें यह बात पता होनी चाहिए कि अगर आप सोशल मीडिया पर कुछ भी अश्लील हरकत करते हैं तो इसके खिलाफ देश में सख्त कानून बना हुआ है जिसकी वजह से आपको जेल भी हो सकती है.

पढ़े इससे जुडा कानून

आपको बताएँ कि आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 के मुताबिक सोशल मीडिया पर कुछ भी ऐसी तसवीर या फोटो जो अश्लिल है उसको शेयर करना अपराध माना जाता है.यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको 3 साल तक की जेल और जुर्माना देना पड़ सकता है, वही आप नहीं सुधरते और दोबारा पकड़े जाते हैं तो 5 साल तक की सजा और जुर्माना  देना पड़ सकता है.

2 साल तक सजा और जुर्माना लगाया जा सकता है

 वही इसके साथ ही (BNS) भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 354 और 356 सोशल मीडिया पर कुछ भी अश्लील पोस्ट शेयर करना कानूनन अपराध माना जाता है.इसके तहत आपको 2 साल तक सजा और जुर्माना लगाया जा सकता है.