जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपर शहर में बाढ़ आफत बनकर आई है, शहर के कई इलाकों मे बाढ़ का पानी घुस चुका है.जिससे लोगों का जीना मुहाल हो चुका है.जिसको देखते हुए विधायक सरयू राय ने बाढ़ इलाकों का दौरा किया.वही जिला प्रशासन को बाढ़ वाले इलाके के लोगों को राहत सामग्री पहुँचाने का निर्देश दिया है.आपको बता दें कि ओडिसा के बयांबिल डैम का फाटक खोले जाने से शहर की खरकई और स्वर्णरेखा नदियां उफान पर है, दोनों ही नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.जिससे कदमा, सोनारी, मानंगो, भुइयाँडीह, ग्वाला बस्ती, बारिडीह का बस्ती इलाकों में बाढ़ का पानी घरों मे घुस गया है. जिससे यंहा रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आफत बनकर बरसी है बारिश
इस बार की बारिश शहर के नदी तट पर रहने वाले इलाकों के लोगों के लिए आफत की बारिश साबित हुई है. बस्ती इलाकों के साथ साथ कई रिहाइसी इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है.जिसको देखते हुए विधायक सरयू राय ने स्वर्णरेखा के चांडिल डैम का फाटक बंद करने का आग्रह किया.अब चांडिल डैम का फाटक बंद कर दिया गया है. वही व्यांगबिल डैम का फाटक खोले जाने के कारण खरकई नदी अभी भी उफान पर है, जिस कारण बस्ती के निचले इलाकों मे बाढ़ का पानी भर गया है, साथ ही सोनारी के रिहाइसी इलाकों मे भी बाढ़ का पानी घुस जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.सभी लोग अपने घरों के सामान को उचे स्थान पर निकाल रहे है, वही कई लोग अपनी गाड़ियों को भी सुरक्षित जगहों पर पानी से निकाल कर ले जा रहे है.
फ़िलहाल बारिश नहीं होने से लोगों को राहत
हालांकि राहत की बात यह है कि आज सुबह से शहर मे बारिश नहीं हो रही है, जिस कारण लोगों को थोड़ी राहत है, मगर डैम का फाटक बंद नहीं किया गया तो लोगों की बाढ़ की समस्या का समाधान नहीं मिल सकता है.अब जिला प्रशासन को देखना है कि जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए क्या सुविधा मुहैया करवाती है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments