रांची(RANCHI ) चुनाव आयोग की हमेशा यही कोशिश रहती है कि भारत में चुनाव की प्रक्रिया बहुत सरल तरीके से हो ,जिसमें अहम रोल निभाते हैं बीएलओ, बीएलओ  यानी  बूथ स्तर अधिकारी  (BOOTH LEVEL OFFICER) इनका काम होता है. चुनाव आयोग द्वारा जमीनी स्तर पर क्षेत्रों में चुनाव को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाना, बीएलओ को अपने क्षेत्र की अच्छी समझ होती है जिससे वे मतदाताओं का उचित मार्गदर्शन करने में सफल हो पाते हैं और पंजीकरण से लेकर मतदाता की प्रक्रिया को सफलता पूर्वक पूरा करने में अपना सहयोग देते हैं. 

बीएलओ के कार्यों 

1. एक त्रुटि रहित और समृद्ध मतदाता सूची का निर्माण

2. बीएलओ का मुख्य कार्य अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं को चुनाव व वोट से सबंधित हर प्रकार की जानकारी से अवगत कराना।

3. चुनाव पाठशाला के द्वारा मतदाता शिक्षा एवं नैतिक मतदान की जानकारी देना।

बीएलओ कौन बनते हैं


आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,
पंचायत सचिव,
 ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता,
संविदा शिक्षक,निगम कर संग्राहक,शहरी क्षेत्र में लिपिक कर्मचारी।

इन्हीं बूथ स्तरीय अधिकारियों के बेहतर प्रयासों की सराहना करने और उनके अनुभवों को साझा करने  के लिए कल यानी 14 सितंबर, 2022 को  बीएलओ ई पत्रिका का शुभारंभ भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं निर्वाचन आयुक्त के द्वारा अपराहन 12:45 पर ऑनलाइन किया जा रहा है. यह ई पत्रिका प्रत्येक दो माह पर प्रकाशित की जाएगी

ऑनलाइन कार्यक्रम का लिक निचे है 

https://youtu.be/vNI2qtQD5VA

आयोग द्वारा इस कार्यक्रम के दौरान पूरे भारत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुछ बीएलओ से सीधे संवाद भी किया जाएगा। इस अवसर पर रांची जिला के 10 बीएलओ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर ऑनलाइन कार्यक्रम में भाग लेंगे।  साथ ही राज्य के सभी 29464 मतदान केंद्रों के बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक ऑनलाइन इस कार्यक्रम का अवलोकन करेंगे।