बेरमो(BERMO): गोमिया प्रखंड के होसिर पूर्वी पंचायत भवन सभागार में शनिवार को “बेरमो जिला बनाओ” संघर्ष समिति की बैठक पूर्व मुखिया घनश्याम राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समिति के संयोजक संतोष नायक और प्रखंड के होसिर पूर्वी, साड़म पश्चिमी, तुलबुल सहित आठ पंचायतों के मुखिया और ग्रामीण शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता करते हुए घनश्याम राम ने कहा कि बेरमो अनुमंडल का सृजन साल 1972 में गिरिडीह जिले के साथ हुआ है.

1972 में बनने वाला सबसे पुराना अनुमंडल

इस अनुमंडल में 14 थाना, 4 ओपी और 7 प्रखंड है. उन्होंने कहा कि बेरमो अनुमंडल झारखंड राज्य का खनिज संपदा से परिपूर्ण अविभाजित बिहार का 1972 में बनने वाला सबसे पुराना अनुमंडल है, जो प्रारंभ से ही जिला बनने की सभी अहर्ताओं को पूरा करता है, इसके बावजूद यहां राजनीतिक समर्थन और इच्छाशक्ति के आभाव में जिला बनने की घोषणा होने की बाट अबतक जोह रहा है.

ये भी देखें:

अनुमंडल पदाधिकारी ने सहायक अध्यापकों के लंबित प्रमाण पत्र मामले पर लिया संज्ञान, तीन दिन के अंदर जांच के दिए निर्देश

एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का डैम

उन्होंने कहा कि बेरमो अनुमंडल में बंगाल की त्रासदी कहे जाने वाली दामोदर नदी में बनाया गया है जो एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का डैम है. टीटीपीएस, बीटीपीएस, सीटीपीएस पावर प्लांट भी अवस्थित है. वहीं, सीसीएल के कथारा, करगली, ढोरी, बेरमो, गोविंदपुर परियोजना भी अवस्थित है. जहां से सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व प्राप्त होता है.

जनसंख्या की दृष्टि से भी जिला बनने की अहर्ताओं को करता है पूरा

उन्होंने कहा कि साल 2011 की जनगणना के आधार पर बेरमो अनुमंडल की आबादी 11,07,672 है, जो जनसंख्या की दृष्टि से भी जिला बनने की अहर्ताओं को पूरा करता है. झारखंड के कई ऐसे जिले हैं, जिसकी आबादी और क्षेत्रफल बेरमो अनुमंडल से कम है. यह सरकारी उदासीनता ही है, जिसके कारण बेरमो को जिला का दर्जा अभी तक नहीं मिल पाया है.

बैठक में ये थें मौजूद

उन्होंने कहा कि पूरे बेरमो अनुमंडल की जनता सरकार से एकस्वर में बेरमो को जिला बनाने की मांग करती है. वहीं, बैठक में मुखिया सावित्री देवी, शोभा देवी, शांति देवी, ममता देवी, उपमुखिया गोदावरी देवी, पंसस गीता देवी आदि ने भी अपने विचारों को रखा. मौके पर कुलदीप प्रजापति, मोहन नायक, हैदर अंसारी, कुंदन कुमार, संजीव प्रसाद, राजीव प्रसाद, जगतारिणी देवी, सुमित्रा देवी, रुपाली देवी, रेहाना खातून, अंजू देवी, लक्ष्मी देवी, किरण देवी, सुनीता देवी, रामप्रसाद पटवारी आदि उपस्थित थे.

रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो/गोमिया