हजारीबाग (HAZARIBAGH) : एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड मामले से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आयी है. पुलिस ने एक मीडियाकर्मी को हजारीबाग के केरेडारी से गिरफ्तार किया है, जो पीडीएफ के माध्यम से अखबार निकालता है. पुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्तार मीडियाकर्मी लाइजनर के रूप में काम कर रहा था. वहीं इस मामले को लेकर एसपी शाम 6 बजे प्रेसवार्ता कर पूरे मामली की जानकारी दे सकते है.
बताते चलें कि ऑफिस जाते समय एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की की ऑफिस जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी. कुमार गौरव सुबह 9:05 बजे हजारीबाग शहर के मटवारी स्थित श्रीधर अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट से केरेडारी के लिए निकले थे. वे स्कॉर्पियो (जेएच-01-एफएन-8079) से केरेडारी के पांडू स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान मौका मिलते ही दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. एक गोली डीजीएम कुमार गौरव की पीठ में लगी, जबकि दूसरी गोली स्कॉर्पियो में लगी. दोनों अपराधी बाइक पर सवार थे और हेलमेट पहने हुए थे. फायरिंग के बाद अपराधी फतहा चौक मैदान होते हुए पुंडरी जंगल की ओर भाग निकले.
Recent Comments