रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तत्कालीन ATS डीएसपी प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की मंजूरी दे दी है. बताया गया है कि प्रदीप कुमार के आचरण से पुलिस की गरिमा तथा छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ा है. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश मुख्यमंत्री ने दिया है.

युवक ने गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय से की थी शिकायत

औरंगाबाद के युवक ने इस मामले की शिकायत झारखंड सरकार के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग और पुलिस मुख्यालय से की थी. झारखंड सरकार ने पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लिया और मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की. रिपोर्ट आने के बाद सीएम ने एटीएस के तत्कालीन डीएसपी प्रदीप कुमार को निलंबित करने और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. बता दें कि एडीजी प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण सुमन गुप्ता की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय टीम में सीआईडी ​​आईजी असीम विक्रांत मिंज और डीआईजी रांची अनूप बिरथरे शामिल थे.