रांची (RANCHI): झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम हेमंत सोरेन ने की. इसमें 26 प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक के दौरान कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहें. आज के कैबिनेट की बैठक में झारखंड राज्य हिंदू धर्म न्यास बोर्ड के संचालन के लिए प्रति वर्ष 3 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है. इसके साथ ही झारखंड राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय नियमावली को स्वीकृति, खूंटी में महिला विद्यालय के निर्माण के लिए 57 करोड़ 45 लाख रुपए की स्वीकृति, झारखंड राज्य चिकित्सा परिषद संशोधन नियमावली को स्वीकृति, इचागढ़ में डिग्री कॉलेज के निर्माण के लिए 38 करोड़ 76 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है.
झारखंड कैबिनेट की बैठक में राज्य के प्रमंडलीय मुख्यालयों तथा पलामू एवं दुमका में डिप्लोमा स्तरीय राज्य फार्मेसी के लिए 56 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है, साथ ही झारखंड राज्य विधानमंडल एचआईवी एड्स नियंत्रण केंद्र की स्वीकृति मिली है.
कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
- रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत खूंटी में बनेगा महिला महाविद्यालय, 97 करोड़ मंजूर
- ईचागढ़ में डिग्री कॉलेज के लिए 38 करोड़
- हाईकोर्ट के निर्देश पर दिवंगत उमेश कुमार सिंह के बेटे को नौकरी में मिली पदोन्नति
- हाईकोर्ट के निर्देश पर दिवंगत अमित कुमार की सेवा संपुष्टि मंजूर
- हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड को प्रति वर्ष 3 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव मंजूर
- कुंदन कुमार की सेवा नियमित करने का प्रस्ताव मंजूर
- झारखंड सरकारी विद्यालय नियमावली मंजूर
- गुरुचरण सिंह सलूजा की बर्खास्तगी को बहाल करने का प्रस्ताव मंजूर
- झारखंड राज्य चिकित्सा परिषद संशोधन नियमावली मंजूर
- दुमका और पलामू में डिप्लोमा सरकारी फार्मेसी संस्थान के लिए 58 पद सृजित
- पुलिस अधिकारियों को दिए जाने वाले पुलिस पदक में संशोधन, पदकों की संख्या में वृद्धि
- बरवाडीह सड़क के लिए 114 करोड़ स्वीकृत
- झारखंड राज्य आवास बोर्ड संशोधन नियमावली को मंजूरी
- राजपत्रित अधिकारियों को मोबाइल के लिए मिलेंगे 25 हजार रुपये
- रांची के अरगोड़ा से नयासराय तक बनने वाली सड़क को फोर लेन बनाया जाएगा, 141 करोड़ रुपए मंजूर
- कोर कैपिटल में प्रस्तावित ताज होटल निर्माण कार्य में आंशिक बदलाव को मंजूरी
- एनसीसी कैडेट्स को दिए जाने वाले दैनिक भत्ते में बढ़ोतरी
- शाहिद मैदान से वाया हाई कोर्ट होते हुए रिंग रोड तक सड़क होगी 6 लेन 301 करोड़ की मंजूरी
Recent Comments