रांची (RANCHI): झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम हेमंत सोरेन ने की. इसमें 17 प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक के दौरान कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहें. आज के बैठक में झारखंड उत्पाद खुदरा बिक्री एवं संचालन नियमावली 2025 को मंजूरी दी गई, इसके तहत 1453 दुकानें खोली जाएंगी, लॉटरी के जरिए दुकानों का आवंटन किया जाएगा. मधुपुर शहरी जलापूर्ति योजना के लिए करीब 63 करोड़ की मंजूरी दी गई है. झारखंड माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली संशोधन को मंजूरी दी गई है.
झारखंड कैबिनेट की बैठक में शेख बिहारी मेडिकल कॉलेज समेत अन्य मेडिकल कॉलेजों में मेंटेनेंस का काम करने वाली कंपनी को दो साल का एक्सटेंशन देने की भी मंजूरी दी गई है. इसके अलावा केंद्र प्रायोजित सक्षम आंगन कार्यक्रम के लिए पोषाहार की आपूर्ति के लिए चयनित कंपनी को 2025 तक एक्सटेंशन दिया गया है.
आज के बैठक में एनसीसी कैंप के लिए भोजन भत्ता बढ़ाया गया है, अब प्रति कैडर 220 रुपये भोजन भत्ता मिलेगा. गिरिडीह के बिरनिया पथ के लिए 55 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. तीन मेडिकल कॉलेजों की लिफ्टों के रखरखाव के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. फैक्ट्री संशोधन विधेयक को मंजूरी दी गई है. वहीं नए जेल मैनुअल को भी मंजूरी दी गई है.
Recent Comments