धनबाद(DHANBAD)धनबाद मंडल कारा में रविवार को अभी बंदी नींद में ही थे कि रेड हो गई.भारी संख्या में अधिकारी और जवान रेड में शामिल थे.सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है. गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल में हत्या के बाद यह  सिलसिला तेज हुआ है. धनबाद जेल में ही अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से जेल में लगातार छापेमारी की जाती रही है.    

कैदी अभी सोए हुए ही थे कि छापामार टीम जेल में पहुंच गई

 रविवार की सुबह-सुबह धनबाद जेल में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंची. जांच पड़ताल की. सूत्र बताते हैं कि कैदी अभी सोए हुए ही थे कि छापेमारी टीम जेल में पहुंच गई. प्रशासनिक अधिकारी इसे रूटीन जांच बता रहे हैं. घंटो छापेमारी की गई. हर एक वार्ड की जांच की गई. जांच में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद होने की सूचना नहीं है.  

जेल में अमन सिंह की हत्या के बाद धनबाद से लेकर रांची तक प्रशासन हिल गया था

धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या के बाद धनबाद से लेकर रांची तक प्रशासन हिल गया था. कई स्तरों पर इस हत्याकांड की जांच हुई.बाद में सीआईडी ने इस मामले को टेकओवर कर लिया .सीआईडी ने इस मामले में चार्ज शीट भी सौंप दिया है.   

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो