रांची (RANCHI) : झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने मंगलवार देर शाम इस्तीफा सौंपा. हालांकि सरकार ने उनके इस्तीफे को मंजूरी दी है या नहीं, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. साथ ही यह भी स्पष्ट नहीं है कि उनके स्थान पर नया डीजीपी कौन बनेगा. इस बीच प्रशांत सिंह और एमएस भाटिया के नाम चर्चा में हैं.
मंगलवार की रात करीब 7.30 बजे अचानक डीजीपी कार्यालय में गतिविधियां शुरू हुईं. कार्यालय बंद हो चुका था, लेकिन अनुराग गुप्ता खुद वहां पहुंचे. इसके बाद वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास गए और कुछ देर बाद वापस लौट आए. इन घटनाओं के बाद उनके इस्तीफे की खबर फैल गई. हालांकि न तो सरकार की ओर से और न ही अनुराग गुप्ता की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि की गई है.
अनुराग गुप्ता इसी साल फरवरी 2025 में झारखंड के डीजीपी बने थे. उनका कार्यकाल फरवरी 2027 तक तय था. डीजीपी के साथ-साथ उन्हें एसीबी और सीआईडी डीजी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था. लेकिन सितंबर 2025 में सरकार ने उनसे एसीबी का प्रभार वापस ले लिया, जिसके बाद से उनके हटाए जाने की चर्चा चल रही थी.
वर्ष 2022 में अनुराग गुप्ता को डीजी रैंक में पदोन्नति मिली थी और उन्हें डीजी ट्रेनिंग बनाया गया था. इसके बाद 26 जुलाई 2024 को उन्हें झारखंड का प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया गया. विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने उन्हें हटा दिया था. चुनाव खत्म होने और हेमंत सोरेन सरकार की वापसी के बाद, 28 नवंबर 2024 को उन्हें फिर से डीजीपी बनाया गया.
फरवरी 2025 में उन्हें नियमित डीजीपी के रूप में नियुक्त किया गया. सरकार की अधिसूचना में यह उल्लेख था कि उनका कार्यकाल “महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखंड (पुलिस बल प्रमुख) चयन एवं नियुक्ति नियमावली 2025” के तहत दो वर्ष का होगा. अब इस्तीफे की खबर ने पुलिस महकमे और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों से इस पर आधिकारिक बयान का इंतजार है.

Recent Comments