टीएनपी डेस्क(TNP DESK):
झारखंड सरकार लगातार राज्य कर्मियों की बेहतरी की ओर अग्रसर है. ऐसे में राज्य कर्मियों के बीच स्वास्थ्य बीम को लेकर किसी भी तरह के प्रश्न या संशय के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. टोल फ्री नंबर 1800-345-5027 पर कल के जरिए संपर्क के जरिए अब लोग अपने संशय का समाधान पा सकते हैं. इसी के साथ झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी ने राज्य के कर्मियों और पेंशन धारियों के स्वास्थ्य बीमा के लिए एक बार फिर से पोर्टल खोल है. इसके तहत जिन राज्य कर्मियों और पेंशन धारियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, अब उनके लिए यह दूसरा मौका दिया जा रहा है. वहीं अब पेंशन धारी और पारिवारिक पेंशन धारियों के लिए यह एक दूसरा मौका है जब आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आवेदन और डीडीओ से सत्यापन और प्रीमियम का भुगतान 30 अगस्त तक करना अनिवार्य है.

साथ ही झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक ने बताया है कि इन लाभुकों के लिए स्वास्थ्य बीमा एक सितंबर साल 2025 से लेकर 28 फरवरी साल 2026 तक प्रभावी बनी रहेगी. वहीं बीमा कार्ड सितंबर के पहले सप्ताह के बाद डाउनलोड किया जा सकता है.