TNP DESK-बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले, भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. भागलपुर जिले की पीरपैंती विधानसभा सीट से निवर्तमान विधायक ललन कुमार  राष्ट्रीय जनता दल(RJD ) पार्टी में शामिल हो गए हैं. ललन कुमार को राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.  इसके बाद ललन कुमार ने राबड़ी देवी से भी मुलाकात की. 

बता दें कि बीजेपी ने इस बार ललन कुमार को  पीरपैंती सीट से टिकट नहीं दिया. बीजेपी ने उनके स्थान पर मुरारी पासवान को उम्मीदवार बनाया. इसलिए ललन कुमार पार्टी से नाराज चल रहे थे.