पटना(PATNA):बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण को लेकर आज कुल 18 जिलों में 121 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है.जहान1314 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज वोटर करने वाले है. सुबह से ही अलग-अलग विधान सभा सीटों पर लाइन में लगकर लोग बूथ पर वोटिंग कर रहे है.आम से लेकर खास लोग अपने खास मातााधिकार का प्रयोग कर रहे है. जहां आज लालू परिवार ने पूरे उत्साह के साथ वोटिंग की है.तो वहीं खेसारी लाल यादव ने भी वोटिंग करते हुए लोगों से वोट करने की अपील की है.
चिराग पासवान ने वोटर्स से की वोटिंग की अपील
इसके साथ ही बीजेपी के प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने आज अपने मताधिकार का उपयोग किया.वे पटना के जमाल रोड स्थित जीसस मैरी कॉन्वेंट स्कूल, बूथ संख्या 157 पर पहुंचे और मतदान किया.तो वही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पहले चरण के मतदान को लेकर कहा कि तमाम मतदाता भाइयों साथियों से आग्रह करूंगा कि अपने सबसे बड़े अधिकार मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें. जिसके भी पक्ष में करना है जिस पर भी आपको विश्वास है जो भी लगता है कि आपका भविष्य के लिए उनका नेतृत्व सही रहेगा उनको चुनने का आप काम जरुर करें. मैं चाहूंगा कि एक रिकॉर्ड क्रिएट हो मैक्सिमम हाईएस्ट पोल हमारा राज्य आज के दिन पहले चरण के मतदान के दिन करें. मैं अपने गांव वोट करने के लिए शहरबनी जा रहा हूं.

Recent Comments